मेंघरास। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) बनेड़ा के रणजीत खटीक ने बताया कि 132 KV GSS रायला में विद्युत लाइनों के रखरखाव व मरम्मत किये जाने के कारण 28 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक विधुत आपुर्ति बंद रहेगी। 132 KV GSS, रायला से जुड़े 33/11 KV GSS, रायला, जसवंतपुरा, बनेडा, रूपाहेली, सरदारनगर, कमालपुरा, डाबला, मेंघरास व झांतल की भी विधुत आपुर्ति बंद होने के कारण 33/11 KV GSS से जुडे सभी गावों की विधुत आपुर्ति बंद रहेगी। 33 केवी बाबा स्पीनर्स फिडर, एमिनेंट फिडर, गायत्री फिडर एवं रिको औद्योगिक क्षेत्र की भी विद्युत आपूर्ति बंद रहेगीं।