boltBREAKING NEWS

विधुत आपुर्ति बंद रहेगी

विधुत आपुर्ति बंद रहेगी

मेंघरास। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय सहायक अभियंता (पवस) बनेड़ा के रणजीत खटीक ने बताया कि 132 KV GSS रायला में विद्युत लाइनों के रखरखाव व मरम्मत किये जाने के कारण  28 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक विधुत आपुर्ति बंद रहेगी। 132 KV GSS, रायला से जुड़े 33/11 KV GSS, रायला, जसवंतपुरा, बनेडा, रूपाहेली, सरदारनगर, कमालपुरा, डाबला, मेंघरास व झांतल की भी विधुत आपुर्ति बंद होने के कारण 33/11 KV GSS से जुडे सभी गावों की विधुत आपुर्ति बंद रहेगी। 33 केवी बाबा स्पीनर्स फिडर, एमिनेंट फिडर, गायत्री फिडर एवं रिको औद्योगिक क्षेत्र की भी विद्युत आपूर्ति बंद रहेगीं।